Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में स्मार्ट मीटर जांच के लिए नए लैब तैयार

रायपुर। प्रदेश में अब स्मार्ट मीटर लगाने के साथ उनकी जांच की व्यवस्था भी मजबूत की जा रही है। पहले भिलाई में एक लैब थी, जिसमें पुराने और नए मीटरों की जांच होती थी, वहीं छह माह पहले रायपुर में केंद्र सरकार के सीपीआरआई की लैब भी खुली। अब छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनी रायपुर और बिलासपुर में दो नई लैब खोलने जा रही है, जो अंतिम चरण में हैं। इन लैबों के खुलने के बाद प्रदेश में चार स्थानों पर स्मार्ट मीटरों की जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। नए लैब शुरू होने के बाद मीटरों की जांच का समय कम होगा और विभिन्न संभागों के मीटरों की जांच स्थानीय रूप से हो सकेगी।







