रायगढ़ में 1.08 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा 4 आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश किया है, जिसमें 1.08 करोड़ रुपये की ऑनलाइन ट्रेडिंग ठगी के मास्टरमाइंड समेत चार आरोपियों को श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया। यह गिरोह यूट्यूब विज्ञापनों के जरिए लोगों को शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफा दिखाकर देशभर में 200 से अधिक साइबर फ्रॉड की वारदातें अंजाम दे चुका है। ढिमरापुर निवासी एक उद्योगकर्मी दंपत्ति ने यूट्यूब पर शेयर ट्रेडिंग का विज्ञापन देखकर ऐप डाउनलोड किया और 20 मई से 30 अगस्त 2025 तक विभिन्न खातों में कुल 1,08,44,025 रुपये जमा कर दिए। जुलाई में एकमुश्त 32 लाख रुपये जमा करने पर ऐप में उनकी राशि 42 करोड़ रुपये दिखाई गई। रकम निकालने पर 5 लाख रुपये “ब्रोकरेज शुल्क” मांगा गया, जिसे उन्होंने जमा किया, इसके बाद कॉलर लापता हो गया। जांच में पता चला कि गिरोह ने देशभर में 10 करोड़ रुपये से अधिक का अवैध लेनदेन किया और 200 से अधिक शिकायतें दर्ज हैं। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर साइबर सेल और कोतवाली पुलिस ने श्रीनगर में दबिश देकर यासीर शॉफी चारलू, मेहराज असाई, मेहराज का बेटा अर्शलान और साकीब फारूखदार को गिरफ्तार किया।
You said:







