रविवि की समय-सारिणी में विवाद: शीतकालीन अवकाश में भी परीक्षाएं

रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रविवि) की समय-सारिणी में लगातार त्रुटियों के चलते विवाद बना हुआ है। पिछले वर्ष समय-सारिणी में संशोधन करते हुए प्रबंधन को पांच बार इसे जारी करना पड़ा था, और अब विश्वविद्यालय नए रिकॉर्ड के साथ परीक्षा कार्यक्रम शुरू कर रहा है। जारी समय-सारिणी के अनुसार, शीतकालीन अवकाश के दौरान भी परीक्षाएं आयोजित होंगी। साथ ही, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बाद पाठ्यक्रम से हटाए गए या नाम बदल चुके विषयों की भी परीक्षाएं होंगी।
महाविद्यालय प्रबंधन ने त्रुटियों के बारे में पहले ही विश्वविद्यालय को अवगत कराया था, लेकिन सुधार नहीं हो सका। छात्रों को सीए, नेट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ समय-सारिणी के टकराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विश्वविद्यालय की अस्थायी समय-सारिणी में पहले उन विषयों को शामिल किया गया था जो अब पाठ्यक्रम में नहीं हैं, जिसे लेकर कई महाविद्यालयों ने आपत्ति जताई। इस पूरी स्थिति ने शैक्षणिक प्रशासन और छात्रों दोनों में चिंता बढ़ा दी है।







