Madhya Pradesh

जबलपुर: सम्राट अशोक कार्यक्रम में हिंसक बवाल और मारपीट

Share

जबलपुर के मानस भवन में सम्राट अशोक की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में हिंसक बवाल हो गया। सम्मेलन में बिक रही पुस्तकें ‘पोल खोल पुराण’ और ‘सच्ची रामायण’ में भगवान राम, मां सीता और हनुमान जी को लेकर अपमानजनक बातें लिखे जाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। विवाद के दौरान सम्राट अशोक क्रांति सेना और हिंदूवादी संगठन के लोग आमने-सामने हो गए, और कई युवकों पर जमकर लात-घूंसे चले। हिंदूवादी पदाधिकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर जमकर नारेबाजी की और हिंदू विरोधी पुस्तकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने हिंदू संगठनों पर संविधान की किताब फाड़ने का आरोप लगाया। मदन महल थाने में एफआईआर दर्ज की गई है, और पुलिस मारपीट और किताबें फाड़ने वालों की तलाश में जुटी हुई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button