Madhya Pradesh

तीर्थयात्रा पर निकली एमयूवी का हादसा चार की मौत

Share

आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें खंडवा और खरगोन के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक टेम्पो ट्रैक्स गाड़ी ने नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं, जबकि पांच महिलाएं घायल हुई हैं। सभी यात्री मध्यप्रदेश के खंडवा और खरगोन जिले के निवासी थे और 10 नवंबर को तीर्थयात्रा के लिए घर से निकले थे। हादसा रविवार रात लगभग तीन बजे येत्तुराल्लापाडु गांव के पास हुआ, और पुलिस के अनुसार, एमयूवी ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह दुर्घटना हुई। हादसे के तुरंत बाद पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची, घायलों को नरसारावपेट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों की पहचान खुश्यालसिंह चौहान (खंडवा), भूरेसिंह पंवार, संतोषी बाई और विजयसिंह तोमर (खरगोन) के रूप में हुई है। खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने प्रशासन से संपर्क कर पार्थिव शरीरों को खंडवा लाने और घायलों के इलाज की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button