Chhattisgarh

गुरु पूर्णिमा पर रायपुर में दिव्य भक्ति सत्संग का आयोजन

Share

रायपुर में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर विश्व जागृति मिशन मंडल के संस्थापक सद्‌गुरु सुधांशु महाराज 4 से 7 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे और बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम, बूढ़ापारा में दिव्य भक्ति सत्संग का आयोजन करेंगे। मिशन मंडल के अध्यक्ष सुरेश सचदेव, सुनील सचदेव और मीडिया प्रभारी अश्विनी विग ने प्रेस वार्ता में बताया कि महाराजश्री अपने चार दिवसीय प्रवास में विभिन्न कार्यक्रमों में ओजस्वी वाणी से उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे और परसदा स्थित ब्रह्मलोक आश्रम में चल रहे श्रीकैलाश मानसरोवर निर्माण कार्य का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। स्टेडियम में 4 दिसंबर को शाम 4:30 से 7:30 बजे तक सत्संग का शुभारंभ होगा, जबकि 5 से 7 दिसंबर तक सुबह 9 से 11:30 बजे और शाम 5 से 7:30 बजे तक दिव्य भक्ति सत्संग का कार्यक्रम चलेगा। 7 दिसंबर को सुबह 11 बजे मंत्र दीक्षा का विशेष आयोजन भी रखा गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button