ChhattisgarhRegion

बस्तर सांसद ने परचनपाल में महतारी सदन निर्माण का किया भूमिपूजन

Share


जगदलपुर । प्रदेश की ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, बस्तर ज़िले के परचनपाल ग्राम पंचायत में 30 लाख की लागत से बनने वाले महतारी सदन का आज भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में बस्तर सांसद महेश कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सांसद महेश कश्यप ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान से प्रेरित है, जो महिलाओं की क्षमता को राष्ट्र निर्माण से जोड़ता है। उन्होंने कहा कि महतारी सदन निर्माण से ग्रामीण महिलाओं को रोजगार, प्रशिक्षण, आजीविका संवर्धन तथा सामुदायिक कार्यक्रमों के संचालन हेतु एक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और संगठित स्थान उपलब्ध होगा।
सांसद ने बताया कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता देते हुए तेज़ी से कार्य कर रही है। इसी क्रम में पहले चरण में 179 महतारी सदन स्वीकृत किए गए हैं। योजना के अनुसार, पहले प्रत्येक विकासखंड में, और इसके बाद प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में महतारी सदन की स्थापना की जाएगी। उन्होंने भरोसा जताया कि यह महतारी सदन ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होंगे। इस दौरान जिला पंचायत,जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि, परचनपाल सरपंच एवं पंचगण, स्थानीय महिला स्व सहायता समूहों की सदस्याएं तथा भाजपा पदाधिकारीगण सहित क्षेत्रीय ग्रामीणजन उपस्तिथ थे l

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button