अमीन भर्ती परीक्षा में बस्तर जिले में 15,908 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, दिशा-निर्देश जारी

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित जल संसाधन विभाग अंतर्गत अमीन भर्ती परीक्षा 2025 को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रदेश के सभी 33 जिलों से लगभग 2 लाख 30 हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, जिसका आयोजन 7 दिसंबर को राज्यभर के 16 जिलों के चयनित परीक्षा केंद्रों में किया जा रहा है। बस्तर जिले में भी परीक्षा को लेकर व्यापक व्यवस्था की गई है, जहाँ जगदलपुर और आसपास में कुल 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और इनमें 15,908 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। विभिन्न महाविद्यालयों, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों और स्वामी आत्मानंद विद्यालयों सहित लगभग सभी प्रमुख शिक्षण संस्थानों को परीक्षा केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है, जिनमें 60 से लेकर 420 तक परीक्षार्थियों की क्षमता के अनुसार बैठने की व्यवस्था की गई है।
व्यापमं ने परीक्षा दिवस के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगा। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2.15 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार ठीक 11.30 बजे बंद कर दिया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम दो घंटे पहले केंद्र पहुंच जाएँ, ताकि फ्रिस्किंग एवं फोटोयुक्त पहचान पत्र से सत्यापन की प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके। संस्थान के परिसर में प्रवेश के बाद किसी भी प्रकार की देरी या अव्यवस्था से बचने के लिए व्यापमं ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा से एक दिन पूर्व अपने परीक्षा केंद्र का अवलोकन अवश्य कर लें।
ड्रेस कोड को लेकर भी कड़े नियम तय किए गए हैं। अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़ों में परीक्षा देने की अनुमति होगी, जबकि काले, गहरे नीले, गहरे हरे, जामुनी, मैरून, बैंगनी और गहरे चॉकलेटी रंग के कपड़े पहनना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। ठंड को ध्यान में रखते हुए बिना पॉकेट वाला साधारण स्वेटर पहनने की अनुमति दी गई है, लेकिन सुरक्षा जांच के दौरान इसे उतारकर जांच करवाना अनिवार्य होगा। धार्मिक या सांस्कृतिक परिधान पहनने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र पर सामान्य से पहले रिपोर्ट करना होगा क्योंकि उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ेगा। फुटवियर के रूप में केवल चप्पल की अनुमति रहेगी और कान में किसी भी प्रकार के आभूषण पर प्रतिबंध रहेगा।
परीक्षा केंद्र के भीतर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, बेल्ट, टोपी, स्कार्फ आदि ले जाना सख्त वर्जित होगा। अभ्यर्थी केवल काले या नीले रंग के बॉल पेन ही साथ लेकर आ सकेंगे। व्यापमं ने स्पष्ट किया है कि अनुचित साधनों का उपयोग करते पाए जाने पर अभ्यर्थियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और उनकी अभ्यर्थिता समाप्त की जा सकती है। इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की भागीदारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा एवं व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। व्यापमं और स्थानीय प्रशासन का उद्देश्य परीक्षा को पूरी तरह शांतिपूर्ण, व्यवस्थित और पारदर्शी माहौल में सम्पन्न कराना है, ताकि अमीन भर्ती परीक्षा 2025 सुचारू और सफलतापूर्वक आयोजित हो सके।







