ChhattisgarhCrimeRegion

यातायात पुलिस कर्मी पर लगा दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज

Share


कोरबा। जिले से शर्मनाक घटना सामने आयी है जहां एक यातायात पुलिस कर्मी ने शादी का झांसा देकर एक शादीशुदा महिला से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोपी पुलिसकर्मी खुद भी शादी शुदा है। महिला की शिकायत पर सीएसईबी चौकी पुलिस ने आरोपी पवन चंद्रा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है मामला दर्ज होने के बाद से पवन चंद्रा फरार है.
बताया जाता है कि पुलिसकर्मी पवन चंद्रा यातायात विभाग में आरक्षक के पद पर तैनात है. वह बाराद्वार के ठठारी का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक महिला ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वे शादीशुदा हैं और उसके बच्चे भी हैं. उसका पति से तलाक हो चुका है और पवन चंद्रा से उसका जान पहचान था जिस वजह से बातचीत होती थी. पवन उसे घुमाने के बहाने बाहर ले जाता था औरशादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया था. जब महिला ने शादी को कहा तो वो मुकर गया. जिसके बाद महिला ने केस दर्ज कराया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने पवन चंद्रा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
हैरान करने वाले बात यह है आरक्षक पवन चंद्रा खुद भी शादीशुदा है. उसके बच्चे भी हैं. वे वर्तमान में पुलिस लाइन में रहते हैं. आरक्षक पवन चंद्रा जिले के कई थाना-चौकी में तैनात रह चुके हैं. वर्तमान में फिलहाल यातायात विभाग में आरक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button