ChhattisgarhCrimeRegion

घर में रखी खुली पानी की टंकी में गिरकर 3 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत

Share


बिलासपुर। कोटा क्षेत्र में रविवार दोपहर एक तीन साल की मासूम बच्ची की घर में रखी खुली पानी की टंकी में गिरकर मौत हो गई। बच्ची की मौत की खबर फैलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। पड़ोसी और रिश्तेदार बड़ी संख्या में बच्ची के घर पहुंचे, जहां परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। मासूम की असमय मौत ने हर किसी को झकझोरकर रख दिया है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक बच्ची दोपहर के वक्त घर के आंगन के पास खेल रही थी। खेलते-खेलते वह पानी की टंकी के करीब पहुंच गई। टंकी बिना ढक्कन के खुली हुई थी। बताया जा रहा है कि खेलते समय बच्ची का पैर अचानक फिसल गया और वह संतुलन खो बैठी, जिसके चलते वह सीधे टंकी में गिर गई। जब परिजनों ने बच्ची को नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की। कुछ ही देर बाद परिजनों की नजर पानी की टंकी पर पड़ी, जहां बच्ची डूबी हुई मिली।
घटना के बाद परिजन तत्काल बच्ची को बाहर निकालकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोटा लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही कोटा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पंचनामा की कार्रवाई की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बच्ची की असमय मृत्यु से गांव में शोक का माहौल है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button