ChhattisgarhRegionSports

फुटबॉल खेलने मैदान पहुंचे नाबालिग की हार्ट अटैक हुई मौत

Share


सुकमा। जिले के छिंदगढ़ थाना क्षेत्र में एक 14 वर्ष का नाबालिग मोहम्मद फैजल (14) की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि नाबालिग रविवार सुबह फुटबॉल खेलने गया हुआ था। वहां वॉर्मअप करते वक्त नीचे गिर गया। जिसे अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के पहले ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं डॉक्टर्स का कहना है कि प्राथमिक तौर पर यह हार्ट अटैक लग रहा है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह का पता चलेगा। वहीं पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बच्चे का नाम मोहम्मद फैजल (14) है। ये छिंदगढ़ स्थित आत्मानंद स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र था। पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बेहद सक्रिय था। हाल ही में आयोजित बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता में उसने मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। रविवार को भी वह प्रति दिन की तरह समय पर मैदान पहुंचा था। जहां खेलने से पहले ही अचानक नीचे जमीन पर गिर गया। मैदान के पास मौजूद लोग उसे अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई । फैजल के साथ खेलने वाले बच्चों ने बताया कि फैजल पूरी तरह से फिट दिख रहा था। वह रोज सबसे पहले आता था, दौड़ता था, एक्सरसाइज करता था। कभी सांस फूलने या कमजोरी की कोई शिकायत नहीं थी। अचानक हुई इस मौत ने सभी को हैरान और स्तब्ध कर दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button