ChhattisgarhRegion

आरएसएस ने शताब्दी वर्ष पर बीजापुर में चलाया गृह संपर्क अभियान

Share


बीजापुर। जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष पर गृह संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जिले के 23 मंडलों के स्वयं सेवक हर गांव और हर हिंदू परिवार तक पहुंचकर संघ के 100 वर्ष के इतिहास, कार्य और भावी संकल्पों की जानकारी दे रहे हैं। इसके बाद दिसंबर में जिले के सभी 23 मंडलों और उनकी 562 बस्तियों में हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। गृह संपर्क अभियान का लक्ष्य जिले के हर हिंदू परिवार तक पहुंचना है। इसमें सर्व समाज का सहयोग लिया जा रहा है। इस अभियान के जरिए समाज को जोडऩे, संघ के कार्यों का विस्तार और शाखाओं की संख्या बढ़ाने का संकल्प लिया गया है।
स्वयंसेवक संतोष गोरला, नरेश, सुधाकर तोंगर, मिथलेश, आदित्य मिश्रा, मनोज, नागेश वड़े, रमेश कुमार मांझी, सुखराम, जीवन साहू, संतराम नेताम, मिथलेश लंबाड़ी, राजेंद्र राणा, साहनी, गोपेश नेताम, नानमद्री, अंशु, शिवकुमार यादव, आशीष, संतु कश्यप अन्य स्वयंसेवक घर-घर जाकर परिवारों को भारत माता की तस्वीर दे रहे हैं। इसके साथ ही पांच प्रमुख परिवर्तन, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, स्व का भाव और स्व आधारित जीवन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। नागरिक कर्त्तव्य बोध संपर्क अभियान के दौरान संघ के कार्यों से जुड़े साहित्य भी लोगों को दिए जा रहे हैं।
यह व्यापक संपर्क अभियान पूरे दिसंबर तक चलेगा और शताब्दी वर्ष के दौरान लगातार विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । जिला सह संघ चालक भूपति नक्का ने बताया कि इन सम्मेलनों का उद्देश्य समाज को संगठित करना और विभिन्न वर्गों को एक मंच पर लाना है । कार्यक्रमों में साधु-संत, समाज प्रमुख और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रबुद्ध लोग मार्गदर्शन देंगे । जनवरी में 4 स्थानों पर युवा महोत्सव आयोजित किया जाएगा, जिसमें युवाओं की समस्याओं और समाधान पर चर्चा की जाएगी। मार्च में प्रमुख जन गोष्ठी होगी, जिसमें किसान, व्यापारी, अधिवक्ता, विभिन्न वर्गों के प्रमुख शामिल होंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button