ChhattisgarhRegion

बस्तर सांसद ने दिव्यांगजनों को इलेक्ट्रिक स्कूटी व ट्राई सायकल सौंपा

Share


जगदलपुर। बस्तर लोकसभा सांसद महेश कश्यप ने आज अपने संसदीय क्षेत्र के दिव्यांगजनों को महत्वपूर्ण संसाधन उपलब्ध कराकर सेवा और संवेदना का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। सांसद कश्यप ने रविवार को अपने निज निवास पर आयोजित एक हृदयस्पर्शी कार्यक्रम में सांसद निधि के माध्यम से बीजापुर जिले के निवासी मल्लेश डुब्बा, बस्तर जिले नानगुर निवासी कृष्णा बघेल को यह सहायता सामग्री प्रदान की,जो दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक कदम है।
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा की यह मात्र भौतिक सहयोग नहीं है, यह दिव्यांग भाइयों को आवागमन की असीमित सुगमता प्रदान कर उन्हें सम्मानपूर्वक आत्मनिर्भर बनाने का हमारा संकल्प है। हमारा उद्देश्य स्पष्ट है कि सुशासन की सरकार का प्रत्येक संसाधन और प्रत्येक योजना का अधिकतम लाभ अंतिम व्यक्ति की चौखट तक पहुँचे। दिव्यांग जनों की सहायता करना हमारे समाज और जनप्रतिनिधियों का सर्वोच्च नैतिक और मानवीय कर्तव्य है। बस्तर में सेवा, संवेदना और समर्पण की यह भावना निरंतर गति से जारी रहेगी। सांसद प्रतिनिधि आनंद मोहन मिश्र ने कहा कि यह संवेदनशील कदम यह दर्शाता है कि बस्तर सांसद महेश कश्यप की प्राथमिकता में समाज के वंचित और विशेष आवश्यकता वाले वर्ग हमेशा शीर्ष पर हैं। यह पहल समूचे बस्तर में सकारात्मकता और समावेशिता का एक मजबूत संदेश देती है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button