26 नवंबर तक सभी विभागों को निष्क्रिय सरकारी बैंक खातों को सक्रिय करने निर्देश

जगदलपुर। जिले के विभिन्न शासकीय कार्यालयों में लंबे समय से निष्क्रिय पड़े इनऑपरेटिव बैंक अकाउंट और डीफ-सरकारी बैंक अकाउंट (डिपॉजिटर एजुकेशन और अवेयरनेस फंड अकाउंट) को अब पुन: संचालित किया जाएगा। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग से प्राप्त निर्देशों के आधार पर कलेक्टर हरिस एस द्वारा सभी आहरण एवं संवितण अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई तत्काल प्रभाव से शुरू करने निर्देशित किया गया है।
शासन के निर्देशों के अनुसार इन खातों को सक्रिय करते हुए उनमें कोषालय अधिकारी के माध्यम से राशि जमा कराने तथा आगे की वित्तीय प्रविष्टियों को सुव्यवस्थित करने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी। इस संबंध में जारी पत्र के साथ संलग्न मानक संचालन प्रक्रिया के बिंदु क्रमांक 3 में खाताधारक शासकीय अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया गया है, जिसके अनुरूप सभी विभागों को त्वरित अनुपालन करने को कहा गया है। कलेक्टर द्वारा सर्व सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी संबंधित विभाग 26 नवंबर 2025 तक आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर इसकी सूचना जिला कोषालय जगदलपुर में अनिवार्य रूप से भेजें। समय-सीमा के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया है।







