Chhattisgarh
बिलासपुर में मासूम बच्ची की पानी की टंकी में डूबकर मौत

बिलासपुर। शहर के कोटा इलाके में आज एक दर्दनाक घटना में 3 साल की मासूम बच्ची खुली पानी की टंकी में गिरकर डूब गई और उसकी मौत हो गई। बच्ची दोपहर के समय घर के आंगन में खेल रही थी, तभी संतुलन बिगड़ने के कारण वह टंकी में गिर गई। परिजनों ने उसे तुरंत कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर कोटा पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मासूम की अचानक मौत से पूरे गांव में शोक और मातम का माहौल छा गया।







