Madhya Pradesh
ब्यौहारी में बढ़ा लूट का आतंक पुलिस जांच में जुटी

शहडोल के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में नकाबपोश बाइकर्स ने तेंदुआड़ मार्ग पर फिल्मी अंदाज में दो लूट की वारदातों को अंजाम दिया। पहले आरोपियों ने एक दंपत्ति और उनके बच्चे को बाइक से गिरा दिया और चाकू की नोक पर उनका बैग छीन लिया, जिसमें बच्चों की स्कूल फीस और अन्य जरूरी राशि थी। इसी बीच लुटेरे कुछ दूर आगे बढ़कर एक अन्य राहगीर को भी रोककर उसकी जेब से नकद राशि लूटने में सफल रहे। पीड़ित दंपत्ति ने ब्यौहारी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात नकाबपोश लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही इस तरह की घटनाओं से दहशत फैल गई है, और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने तथा चेकिंग बढ़ाने में लगी हुई है।






