ChhattisgarhPoliticsRegion

चौपाटी की जगह हमारी सरकार एजुकेशन हब के तौर पर विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है : मूणत

Share

रायपुर। साइंस कॉलेज मैदान के सामने बनी चौपाटी को पूरी तरह अवैध बताते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि हमारी सरकार उक्त स्थान को एजुकेशन हब के तौर पर विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। चौपाटी की जमीन सरकारी है और नियमत: भूमि अनापत्ति प्रमाण पत्र के अभाव में चौपाटी की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकती थी। मूणत ने स्पष्ट किया कि हम किसी को भी बेरोजगार नहीं करना चाहते, इसलिए उनके व्यवस्थापन की प्रक्रिया चल रही है और जल्दी ही यह पूरी कर ली जाएगी।
मूणत ने कहा कि चौपाटी की जगह पर एजुकेशन हब बनने से वहाँ अध्ययन के लिए एक सकारात्मक वातावरण बनेगा और हजारों विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। लेकिन पिछली भूपेश सरकार के कार्यकाल में स्मार्ट सिटी योजना के तहत यूथ हब व ग्रीन कॉरीडोर के स्थान पर चौपाटी बना दी गई। इससे साफ है कि इसमें कांग्रेस के लोगों की संलिप्तता रही है और तत्कालीन सत्ताधीशों के संरक्षण में इसका व्यवसायीकरण कर दिया गया। मूणत ने कहा कि आज जब भाजपा सरकार इस स्थान को एजुकेशन हब के रूप में विकसित कर लाइब्रेरी आदि बनाकर शैक्षिक वातावरण बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है तो तुच्छ राजनीतिक लाभ के लिए बेतुकी व निराधार बातें करके भ्रम फैलाया जा रहा है। मूणत ने कहा कि कांग्रेस ने रायपुर शहर में अवैध कब्जों व निर्माणों को संरक्षण देने का काम ही किया है। प्रदेश कांग्रेस के एक महामंत्री के आधी रात उनके (मूणत के) निवास पर हंगामा करने की घटना का जिक्र करते हुए मूणत ने कहा कि ऐसी निम्नस्तरीय राजनीति हमने इससे पहले कभी नहीं देखी।
उन्होंने कहा कि अवैध चौपाटी कोई एक दिन का विषय नहीं है, यह मुद्दा साढ़े तीन साल से हम उठाकर इस निर्माण का विरोध कर रहे हैं। अवैध चौपाटी के निर्माण की शुरुआत से लेकर धरना आंदोलन, कोर्ट प्रक्रिया तक के सारे तथ्यों की सिलसिलेवार जानकारी देते हुए श्री मूणत ने कहा कि जी.ई. रोड पर अनुपम गार्डन से इंटरनेश्नल हॉकी स्टेडियम तक यूथ हब एवं ग्रीन कॉरीडोर निर्माण का कार्यादेश 29 अक्टूबर, 2020 को जारी किया गया था और तब इसकी स्वीकृत राशि 19.85 करोड़ थी। इसके तहत स्मार्ट रीडिंग जोन सह लाइब्रेरी तक्षशिला (मोतीबाग के पास) 9.59 करोड, वेंडिग जोन (इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम के पास) 6.13 करोड़, अंतरराष्ट्रीय स्वीमिंग पूल के पीछे ओपन रीडिंग एरिया 2.45 करोड़ एवं अनुपम गार्डन पुनर्विकास कार्य 0.94 करोड़ (कुल 19.12 करोड़) रुपए व्यय किया गया था। यूथ हब के संचालन तथा संधारण के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी ने 3 बार टेंडर किया जिसमें पहली बार कोई नहीं आया, दूसरी बार 2 लोग आए और दोनों अपात्र हो गए।
मूणत ने कहा कि इसके बाद शर्तों को शिथिल कर 2 अगस्त 2023 को संचालक खेल तथा युवा कल्याण विभाग से एन.ओ.सी. लिए बिना ही चौपाटी के लिए रिक्वेस्ट फार्म प्रपोजल जारी किया गया जिसे 4 सितम्बर, 2024 को प्रस्तुत करने की तारीख तय हुई। इसमें चार सस्थाओ ने प्रस्ताव दिया था जिनके द्वारा प्रस्तुत सारे दस्तावेजों का परीक्षण, विश्लेषण तथा एग्रीमेंट करने की कार्यवाही 5 अक्टूबर, 2023 को कर ली गई! उल्लेखनीय है कि प्रपोजल आने और एग्रीमेंट होने की तिथि में 30 दिन का समय था जिसमें 10 दिन सामान्य अवकाश के थे। मात्र 20 दिनों के भीतर यह सारे कार्य कर लिए गए! मूणत ने कहा कि यूथ हब परिसर में स्टेशनरी, पुस्तक स्टाल, फोटो कापी, मोबाइल रिपेयरिंग शॉप, जूते की दुकान, खेल जिम उपकरण की दुकान, ताजे फूलों की दुकान, कॅरियर शिपिंग सर्विस, फोटोग्रॉफ स्टूडियो, यात्रा ऐंजेंसी, मेडिकल सेटर, डायग्नोस्टिक सेंटर जैसे व्यपार से सम्बन्धित 60 दुकानें खुलनी थी किन्तु इस स्थान पर ऐसी एक भी शॉप न खोलकर सभी नियमों का उल्लंघन करते हुए इसे चौपाटी में परिवर्तित कर दिया गया।
भाजपा विधायक ने बताया कि लाइसेंस शर्तों के उल्लंघन के चलते स्मार्ट सिटी की ओर से जनवरी 2024 में लाइसेंसी को लाइसेंस निरस्त करने हेतु नोटिस जारी किया गया, जिस पर लाइसेंसी ने उच्च न्यायालय से स्टे प्राप्त किया। उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में स्मार्ट सिटी एवं लाइसेंसी के बीच 10 अक्टूबर, 2024 को चर्चा हुई। चर्चा पश्चात नवीन वेडिंग जोन में स्थानांतरण 15 नवम्बर, 2024 तक करने की सहमति बनी। 5 अक्टूबर, 2023 को स्मार्ट सिटी एवं लाइसेंसी के बीच एग्रीमेंट निष्पादित होने के बाद से लगातार लाइसेंसी ने एंग्रीमेंट के प्रत्येक बिन्दु का उल्लंघन किया और इसकी किसी भी शर्तों को नहीं माना।
राजधानी की महापौर मीनल चौबे ने इस दौरान कहा कि हम शुरू से किसी एक व्यक्ति से एग्रीमेंट कर बनाई गई चौपाटी का विरोध कर रहे हैं। नगर निगम ने इस मामले में कार्रवाई कर चौपाटी को नई जगह पर व्यवस्थापित किया है। इस चौपाटी से छात्रों के शैक्षणिक भविष्य पर आने वाले संकट की आशंका को देखकर यह कार्रवाई एकदम उपयुक्त है। कांग्रेस के लोग इस मसले पर झूठ फैलाकर शहरवासियों को गुमराह कर रहे हैं।
पत्रकार वार्ता में लौह शिल्पकार आयोग अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा, रायपुर शहर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, ओंकार बैस, जिला महामंत्री अमित मैशेरी गुंजन प्रजापति, नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर, जिला उपाध्यक्ष सत्यम दुआ, अकबर अली, एमआईसी सदस्य खेमकुमार सेन, संजना हियाल, अमर गिदवानी, संतोष कुमार साहू, डॉ. अनामिका सिंह, अवतार सिंह बागल, दीपक जायसवाल, मनोज वर्मा, सरिता आकाश दुबे, भोला साहू, नंदकिशोर साहू, गायत्री सुनील चंद्राकर सहित पाषर्दगण मौजूद थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button