ChhattisgarhRegion

सोमवार को लगाया जायेगा आदिवासी महिला सरस्वती को आर्टिफिशियल पैर

Share


जगदलपुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिला अंतर्गत भैरमगढ़ ब्लाक में लगभग नौ माह पूर्व क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा जमीन पर लगाया गया बारूदी विस्फोट का शिकार हुई, इस आदिवासी महिला सरस्वती का एक पैर जो घुटने से अलग हो चुका था। उक्त महिला पानी भरने नदी पर जा रही थी, तभी यह हादसा घटित हुआ था। उक्त महिला के द्वारा अपने अपंगता को लेकर जिला प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई किन्तु इतना समय बीतने के पश्चात भी ना तो प्रशासन ने कोई सुध ली ना ही जनप्रतिनिधियों के द्वारा ध्यान दिया गया और ना ही किसी तरह का उक्त महिला को मुआवजा मिला। सरस्वती की दयनीय स्थिति को देखते हुए बस्तरिया राज मोर्चा आगे आकर महिला के साथ खड़ा हुआ और सरस्वती को आर्टिफिशियल पैर लगवाने की जिम्मेदारी ली। बस्तरिया राज मोर्चा ने बताया कि भैरमगढ़ ब्लाक की महिला सरस्वती का पैर सोमवार 24 नवंबर को जगदलपुर में लगाया जायेगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button