Madhya Pradesh
मंडला हादसा: बाइक टक्कर में 4 की मौत

मध्य प्रदेश के मंडला जिले में तेज रफ्तार वाहनों के कारण एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। मवई थाना क्षेत्र में धनगांव और खड़ादेवरी के बीच दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हुई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा व्यक्ति अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। स्थानीय कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष और उनके सहयोगियों ने शवों की पहचान और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने में मदद की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।







