Madhya Pradesh
बैतूल: ज्वेलरी शॉप से लाखों के सोने के टॉप्स चोरी CCTV में कैद

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी नगर में शातिर चोरों ने सोनी ज्वेलर्स में बड़ी चोरी कर सबको चौंका दिया। CCTV फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दो युवक ग्राहक बनकर दुकान पहुंचे और मौका पाकर लाखों के सोने के टॉप्स चुरा ले गए। पहले उन्होंने अंगूठी देखने का बहाना बनाया और बाद में 10–12 जोड़ी टॉप्स को पाउच में दबाकर बाहर निकाले। फुटेज में एक युवक भगवा गमछा डालकर दुकान में मासूम ग्राहक की तरह बैठा था, जबकि दूसरा बाइक के पास खड़ा होकर बाहर से योजना संभाल रहा था। चोरी का पता चलने पर दुकानदार ने पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस ने CCTV फुटेज को आसपास के थानों में भेजकर संदिग्धों पर निगरानी तेज कर दी है।







