Chhattisgarh

रायपुर: 300 करोड़ लोन फ्रॉड 6 आरोपी जेल में

Share

रायपुर में शासकीय कर्मचारियों के साथ हुए लगभग 300 करोड़ के लोन फ्रॉड का खुलासा ने किया था। स्पश एडवाइजर्स और आरवी ग्रुप नामक कंपनियों ने कर्मचारियों को लोन की आधी राशि देकर बाकी कंपनी द्वारा चुकाने का प्रलोभन दिया था। रायपुर कोतवाली पुलिस ने 4 अप्रैल 2025 को 2 महिलाओं सहित 6 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन डेढ़ महीने की जांच में रकम का पता नहीं चल पाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य स्तर पर SIT जांच की आवश्यकता महसूस की जा रही है। जेल में बंद आरोपियों को जमानत नहीं मिली है, जबकि पीड़ितों को बैंक से लगातार लोन किस्त का भुगतान करने नोटिस मिल रहे हैं, हालांकि हाईकोर्ट ने उन्हें राहत के निर्देश दिए हैं। पीड़ितों का आरोप है कि बैंकों ने भी कंपनियों के साथ सांठ-गांठ कर लोन जारी किया और रकम आधी अपने खाते में ट्रांसफर कर ली। इस घोटाले में बैंक और अन्य संबंधित लोगों की भूमिका की जांच अब जरूरी हो गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button