Chhattisgarh

दुर्ग में 4 साल के बेटे की हत्या मां और सौतेले पिता को आजीवन जेल

Share

दुर्ग में अपने ही 4 साल के बेटे की हत्या के मामले में उसकी मां और सौतेले पिता को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही उन्हें 1000 रुपए अर्थदंड भी लगाया गया है, जिसे न भरने पर 8 महीने अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। मामला करीब 2 साल पुराना है। आरोपी गायत्री का बेटा जगदीप सिंह पहले पति से था, लेकिन उसका सौतेला पिता मनप्रीत और मां गायत्री दोनों ही अक्सर बच्चे के साथ मारपीट करते थे। 31 जनवरी 2023 की रात उन्होंने जगदीप को बुरी तरह पीटा, जिससे बच्चे को अंदरूनी चोटें लगीं और अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम कराया, जिसमें अत्यधिक मारपीट के कारण मौत की पुष्टि हुई। इसके बाद दोनों आरोपी गिरफ्तार होकर जेल भेजे गए थे और अब उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button