Madhya Pradesh
अरपा नदी किनारे करोड़ों की सड़क जनता के लिए नहीं बन रही

रायपुर में ग्रामीण सड़कों की हालत खराब रहने के बीच अरपा नदी किनारे सुनसान इलाके में 80 करोड़ रुपए की सड़क बनाई गई, जिसका कोई वास्तविक उपयोग नहीं है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के फंड से बनी यह सड़क आगे निजी जमीन पर समाप्त हो जाती है। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि यह सरकारी फंड का दुरुपयोग है और करोड़ों रुपए का निवेश जनता की जरूरतों की बजाय किसी विशेष लाभार्थी के लिए किया गया है। उन्होंने इस सड़क के निर्माण के पीछे के उद्देश्य और फंड के उपयोग की सच्चाई जनता के सामने लाने की मांग की।







