भोपाल में संविदा कर्मचारियों का बड़ा धरना-प्रदर्शन आज

मध्यप्रदेश में संविदा कर्मचारियों की नाराजगी फिर से सड़कों पर दिखाई दे रही है। आज राजधानी भोपाल के अंबेडकर पार्क में प्रदेश भर के संविदा कर्मचारी बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। यह आंदोलन संविदा संयुक्त संघर्ष मंच के बैनर तले हो रहा है और मंच का दावा है कि 2.5 लाख से अधिक कर्मचारी इसमें शामिल होंगे। कर्मचारियों ने 9 सूत्रीय मांग-पत्र तैयार किया है, जिसमें मुख्य रूप से स्थायीकरण, वेतन विसंगति दूर करना, समान काम-समान वेतन, पेंशन सुविधा और सेवा सुरक्षा जैसे मुद्दे शामिल हैं। संघ के प्रदेश संयोजक ने बताया कि सरकार से लंबी बातचीत के बावजूद कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला, इसलिए अब आंदोलन का रास्ता अपनाया जा रहा है। सुबह 10 बजे से आंबेडकर पार्क में धरना शुरू होगा और मांगें पूरी होने तक यह जारी रहेगा। पुलिस ने धरना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।







