Madhya Pradesh

नक्सलवाद पर बयान से CM मोहन यादव ने कांग्रेस पर उठाया सवाल

Share

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा नक्सलवाद को लेकर दिए गए बयान पर तीखा हमला बोला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद आशीष शर्मा की शहादत पर दुख व्यक्त करने के बजाय नक्सल-समर्थक जैसे हल्के बयान देना बेहद लज्जाजनक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सुरक्षा बल नक्सलवाद के खिलाफ लगातार सफल अभियान चला रहे हैं, लेकिन कांग्रेस नेताओं को इससे परेशानी होती है। सीएम ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि नक्सली सबसे ज्यादा अत्याचार गरीब और निर्धन तबके पर ही करते हैं, इसलिए इस तरह के बयान शर्मनाक हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों के कारण ही जनता का कांग्रेस से विश्वास उठता जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि शहीद आशीष शर्मा के भाई को सरकारी नौकरी, गाँव में उनके नाम पर पार्क और परिवार को आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button