ChhattisgarhCrimeRegion
बटाउपाली ब और बंजारी में व्यापारी के गोदाम से अवैध धान जब्त

सारंगढ़-बिलाईगढ़। सारंगढ़ तहसील के ग्राम बटाउपाली ब में मंडी के पंजीकृत फर्म दिलीप अग्रवाल के दुकान परिसर में धान मात्रा 127 बोरी (50.80 क्विंटल) एवं ग्राम बंजारी में अनुपम खूंटे के दुकान परिसर में धान मात्रा 312 बोरी (124 क्विंटल) अवैध होने के कारण मंडी अधिनियम के तहत जप्ती प्रकरण बनाया गया।
जांच दल में मंडी सचिव राजेन्द्र कुमार ध्रुव उपनिरीक्षक अंजू दिनकर प्रीति तिर्की एव डी के साहू, अर्जुन ठाकुर, जगदीश बरेठ शामिल रहे।







