ChhattisgarhCrimeRegion

पति ने डंडे से वार कर पत्नि की हत्या, गिरफ्तार

Share


जगदलपुर। जिले के बस्तर थाना क्षेत्र के ग्राम करमरी भाटागुड़ा में बीती रात एक पति ने पत्नी के साथ हुए विवाद पर उसके सिर पर डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, वही शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करमरी भाटागुड़ा में रहने वाला रेंगा बघेल 37 वर्ष जो दिन भर कोई काम नही करते हुए घूमते रहता था, वही उसकी पत्नी पुरनी बघेल उर्फ पूर्णिमा 29 वर्ष कुली मजदूरी का काम करती थी। गुरुवार की रात हमेशा की तरह दोनों पति पत्नी में खाना को लेकर फिर विवाद शुरू हो गया, जिसके बाद रेंगा ने गुस्से में आकर घर के अंदर रखे डंडे से पुरनी के सिर पर वार कर दिया, इस घटना में पुरनी की मौके पर ही मौत हो गई, वही महिला की चीख पुकार को सुनकर दूसरे कमरे में सो रहे बच्चे व परिजन भी मौके पर आ पहुंचे, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। आज शुक्रवार सुबह परिजनों ने बस्तर थाना बस्तर थाना पंहुचकर हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने रिपाेर्ट पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आज आरोपी रेंगा बघेल को गिरफ्तार कर लिया ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button