वास्तविक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाएँगे जो अन्यायपूर्ण होगा – भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के एसआईआर प्रदेश प्रभारी व पूर्व सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम अध्यक्ष सौरभ सिंह, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विजयशंकर मिश्रा, एसआईआर प्रदेश कार्यालय प्रभारी मोहन पवार एवं वैभव वैष्णव ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात कर पत्र सौंपा।
इस दौरान भाजपा के एसआईआर छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री नामग्याल ने बताया कि बस्तर, सुकमा जैसे वनांचल क्षेत्र में जहां पर टेलिफोनिक सुविधा नहीं है, ऑनलाइन सुविधा नहीं है, वहां पर कैसे मतदाता सूची उपलब्ध करा सकते हैं और पोलिंग बूथ में फॉर्म जमा हो रहा है और कहां-कहां चुनाव आयोग की ओर से बीएलओ से कैसे सहयोग कर कार्य को आगे बढ़ाएँ, इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। श्री नामग्याल ने कहा कि हम सभी मिलकर एसआईआर को लेकर एक सशक्त कार्य करने जा रहे हैं। मुख्य कार्य चुनाव आयोग का है लेकिन भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता होने के नाते इस राष्ट्र निर्माण में एसआईआर के लिए हम हर स्तर पर सहयोग कर सकते हैं।
इससे पहले राज्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे गए पत्र में भाजपा नेताओं ने बताया है कि प्रदेश में 04 नवम्बर से 04 तक चल रहे एसआईआर के दृष्टिगत राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट को इलेक्शन रजिस्ट्रेशन ऑफिसर द्वारा अब तक बूथ लेवल एजेंट होने का परिचय पत्र नहीं दिया गया है I इसी तरह अधिकांश स्थानों में बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा एसआईआर हेतु निर्धारित मापदंडों के अनुरूप प्रक्रिया गंभीरता से नहीं की जा रही है I स्थानीय स्तर पर भाजपा के नियुक्त बूथ लेवल एजेंट द्वारा यह पाया गया है कि 16 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अधिकांश स्थानों पर बीएलओ द्वारा मतदाता के आवास में जाकर मतदाता की जांच नहीं की जा रही है और एक ही स्थान से फार्म का वितरण किया जा रहा है।
भाजपा नेताओं ने अपने पत्र में इस विषय पर भी ध्यान आकृष्ट किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के बीएलओ के लिए बनाये नियम के विरुद्ध कार्य होने पर भी इलेक्शन रजिस्ट्रेशन ऑफिसर द्वारा बीएलओ पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे वास्तविक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाएँगे जो अन्यायपूर्ण होगा। भाजपा नेताओं ने एसआईआर में हो रही अनियमितताओं पर यथोचित कार्रवाई करने की मांग की है।







