Chhattisgarh
रायपुर में राज्य स्तरीय आवास मेला, 23-25 नवंबर

रायपुर में 23 से 25 नवंबर तक राज्य स्तरीय आवास मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में हाउसिंग बोर्ड की सभी आवासीय योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी और हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव ने मेले की जानकारी दी। मेले में हाउसिंग लोन के लिए प्रमुख बैंकों के स्टॉल, साइट विजिट, वास्तु शास्त्र संबंधी स्टॉल और प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की जानकारी भी शामिल होगी। 2,060 करोड़ रुपये की लागत से शुरू हो रही नई परियोजनाओं को भी मेले में प्रदर्शित किया जाएगा। लोगों को गिफ्ट वाउचर और गिफ्ट हैम्पर जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। मुख्यमंत्री इस मेले का शुभारंभ करेंगे।







