ChhattisgarhRegion

चातुर्मासिक मानव सेवा साधर्मिक भक्ति प्रकल्प का समापन – 4000 बी पी शुगर टेस्टिंग इक्यूपमेंट वितरण का लक्ष्य पूर्ण

Share

रायपुर। जैन संवेदना ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष मानव सेवा व साधर्मिक भक्ति का चातुर्मास मनाया गया है। भगवान महावीर स्वामी के जियो और जीने दो, दया, करुणा, अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए सर्वधर्म व साधर्मिक भाई बहनों को बी पी शुगर टैस्टिंग इक्यूपमेंट नि:शुल्क वितरित किए गए। जैन संवेदना ट्रस्ट के महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने बताया कि कोरोना के बाद युवाओं की अचानक हो रही आकस्मिक मौतों पर विचार विमर्श डॉक्टरी सलाह लेकर घर घर बी पी नापने की मशीन व शुगर टैस्टिंग इक्यूपमेंट का वितरण आरम्भ किया गया और इस वर्ष के चातुर्मास में विशेष अभियान चलाकर 4000 नग बी पी शुगर इक्यूपमेंट वितरण के लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है।
कोरोनाकाल के पश्चात वर्तमान में युवाओं की हार्टअटैक से मौत की घटनाओं की बढ़ोतरी हुई है। परिवारों में ब्लड प्रेशर व शुगर की बीमारियों ने अनेक जानें ली है। ब्लड प्रेशर कम ज्यादा होना जीवन के लिए घातक हो जाता है। घरों में बी पी मशीन होने से तुरंत प्रारम्भिक इलाज कर जान बचाई जा सकती है , जैन संवेदना ट्रस्ट द्वारा साधर्मिक भक्ति व अनुकम्पा सेवा चातुर्मास के अंतर्गत जैन साधर्मिक परिवारों के लिए स्वास्थ्य सजग प्रहरी योजना का विस्तार किया गया। स्वास्थ्य सजग प्रहरी योजना में 2500 रुपये की सहयोग राशि प्रदान कर एक साधर्मिक परिवार के सजग प्रहरी बन सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत बी पी व शुगर जांच की मशीनों का वितरण किया गया।
जैन संवेदना ट्रस्ट के महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने बताया कि नौकरीपेशा व मध्यमवर्गीय जैन परिवारों को आवश्यकता अनुसार 1 ब्लड प्रेशर मशीन व 1 शुगर टेस्टिंग इक्यूपमेंट दिया जा रहा है। जिन परिवारों में ब्लड प्रेशर व शुगर से पीडि़त परिजन हैं समापन पखवाड़े पर ऐसे 44 परिवारों को मशीन वितरित की गई है। इस अवसर पर श्रीमती मंजू टाटिया विशेष रूप से उपस्थित थी। जैन संवेदना ट्रस्ट के वीरेन्द्र डागा व महावीर कोचर ने बताया कि संस्था द्वारा शुगर इक्यूपमेंट के साथ एक पैकेट जांच पट्टी भी दी जा रही है , आगे जांच पट्टी स्वयं को लेनी होगी। ट्रस्ट के चन्द्रेश शाह व गुलाब दस्सानी ने आगे बताया कि जरूरत होने पर ब्लड प्रेशर व शुगर जांच करने का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। ज्ञात हो कि जैन संवेदना ट्रस्ट द्वारा विगत दिनों में साधर्मिक स्वावलंबन योजना के अंतर्गत व्यवसाय में सहयोग किया जा रहा है व सुकन्या विवाह योजना पर कार्य किया जा रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button