ChhattisgarhCrimeRegion

30 हजार रिश्वत लेते नगर पालिका का इंजीनियर गिरफ्तार

Share


गरियाबंद। निर्माण कार्य के बिल पास करने के एवज में नगर पालिका गरियाबंद में पदस्थ इंजीनियर संजय मोटवानी ने ठेकेदार अजय गायकवाड़ से एक लाख रुपय रिश्वत की मांग की थी। अजय की शिकायत पर एसीबी की टीम ने ने 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए इंजीनियर मोटवानी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
ठेकेदार अजय गायकवाड़ ने कि उसके निर्माण कार्य के बिल पास करने के एवज में इंजीनियर संजय मोटवानी ने एक लाख रुपए की मांग की थी। तय समय में इंजीनियर ने आज ठेकेदार को रकम लेने साईं गार्डन के पास बुलाया था। अपने कार के डेस्क बोर्ड में आरोपी इंजीनियर ने जैसे ही रकम रखवाया। पहले से तैनात एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button