Chhattisgarh

रेलवे स्टेशन पर ऑटो चालक वसूल रहे अधिक किराया

Share

रायपुर। रेलवे स्टेशन परिसर में खड़े ऑटो चालक यात्रियों से तय रेट से अधिक किराया वसूल कर रहे हैं। प्री-पेड बूथ होने के बावजूद यात्रियों को ऑटो वाले ट्रेन से उतरते ही घेरकर मनमाने किराए की डिमांड करते हैं। तीन किलोमीटर की दूरी के लिए 80 से 100 रुपए, जबकि सात किलोमीटर के लिए 200 से 225 रुपए तक मांग की जा रही है। कई ऑटो चालक किराए को लेकर यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार भी कर रहे हैं।

आधिकारिक रेट लिस्ट के अनुसार अग्रसेन चौक और आंबेडकर चौक तक का किराया दिन में 60 रुपए और रात में 75 रुपए, अवंती बाई चौक 100-120 रुपए, अनुपम नगर और डीडी नगर 120-150 रुपए, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी 200-240 रुपए, उरकुरा 190-230 रुपए, टाटीबंध 130-150 रुपए, तेलीबांधा और बुढ़ापारा 100-120 रुपए निर्धारित है।

यात्रियों ने शिकायत की है कि ऑटो चालक इस तय रेट से अधिक राशि वसूल कर रहे हैं, जिससे स्टेशन परिसर में असुरक्षा और असुविधा की स्थिति बनी हुई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button