Chhattisgarh
रेलवे ऑनबोर्ड स्टाफ का अनिवार्य पुलिस वेरिफिकेशन

रेलवे बोर्ड ने हाल ही में सभी ऑनबोर्ड कर्मचारियों, जैसे ओबीएचएस, लिनेन और कोच अटेंडेंट का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है। इसका उद्देश्य यात्रियों को सफर के दौरान सुरक्षा और सुविधाएं सुनिश्चित करना है। हाल ही में ट्रेन में पुलिस जवानों के साथ मारपीट की घटना के बाद बोर्ड ने यह कदम उठाया है। सभी कर्मचारियों को लंबित मामलों की पहचान करने और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस सत्यापन पूरा कर संबंधित डेटा को 20 नवंबर तक सीएमएम पोर्टल पर अपडेट करना अनिवार्य होगा। इस कदम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी संविदा कर्मचारी क्राइम प्रवृत्ति का न हो और यात्रियों के बीच सुरक्षित वातावरण बना रहे।







