बैरख में सीसी रोड निर्माण: गुणवत्ता और पारदर्शिता में बड़ी खामी

कवर्धा के विकासखंड बोड़ला की ग्राम पंचायत बैरख में मुख्यमंत्री समग्र योजना के तहत गाड़ाघाट से शिवप्रसाद के घर तक लगभग 10 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण किया जा रहा है, लेकिन ग्रामीणों ने इसमें बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की मोटाई एस्टीमेट के मुताबिक 8 इंच होनी चाहिए थी, जबकि वास्तविक माप मुश्किल से 6 इंच पाई गई। इसके अलावा निर्माण में पन्नी का उपयोग नहीं किया गया और जमीन समतल करने के लिए मुरुम नहीं भरा गया, जिससे सड़क जल्द ही जर्जर हो सकती है। स्थानीय महिलाओं और मजदूरों को निर्माण कार्य में रोजगार का अवसर नहीं दिया जा रहा, बल्कि बड़ी मिक्सर मशीनें लगाकर काम करवाया जा रहा है। साथ ही, निर्माण स्थल पर सूचना पटल नहीं लगाया गया, जिससे पारदर्शिता का अभाव है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तकनीकी निरीक्षण कराने, सामग्री और प्रक्रिया की जांच करने और जिम्मेदार ठेकेदार एवं अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।





