शहडोल में गैस संकट कालाबाजारी का वीडियो वायरल

शहडोल में घरेलू गैस की किल्लत अब गंभीर समस्या बन गई है। जिले के बुढार क्षेत्र में वायरल हुए एक वीडियो में ऋचा गैस एजेंसी के कर्मचारी कुछ चुनिंदा लोगों को चोरी-छिपे अधिक दामों पर सिलेंडर सप्लाई करते दिखाई दे रहे हैं, जिससे गैस वितरण व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। आम उपभोक्ता सुबह से कतारों में खड़े रहते हैं, लेकिन सिलेंडर उपलब्ध नहीं हो पाता, और लंबे इंतजार के बावजूद उन्हें राहत नहीं मिल रही। सोशल मीडिया पर वीडियो और शिकायतें वायरल हो रही हैं, जबकि प्रशासन मामले की जांच की बात कर रहा है। खाद्य आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल ने कहा कि फिलहाल कालाबाजारी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यदि वीडियो या शिकायत में सत्यता पाई जाती है तो एजेंसी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपभोक्ताओं का आरोप है कि प्रशासनिक दावों और जमीनी हकीकत में बड़ा अंतर है और गैस की कमी लगातार बनी हुई है।







