Chhattisgarh

खैरागढ़ में महोत्सव और खरीदी के बीच प्रशासनिक मामले

Share

खैरागढ़ महोत्सव 2025 का आज अंतिम दिन है, जिसमें देश–विदेश से आए कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से खैरागढ़ को संगीत और संस्कृति के रंगों से भरेंगे। उद्घाटन दिवस पर अमेरिका के प्रो. बेंजामिन बून और कुलपति प्रो. लवली शर्मा की जुगलबंदी, तबला वादक पं. गौरीशंकर कर्मकार, गायिका आस्था गोस्वामी और सोनहा बदर समूह की प्रस्तुति हुई थी। इस बीच सहकारी समिति प्रबंधकों की हड़ताल में दो फाड़ दिखाई दे रही है। पिछले एक पखवाड़े से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों में से तीन दर्जन से अधिक प्रबंधक अब काम पर लौटने को तैयार हैं। जिले में धान खरीदी में तेजी आई है, जहां राजनांदगांव में 4848 किसानों से 2.28 लाख क्विंटल, खैरागढ़ में 2285 किसानों से 1.32 लाख क्विंटल और मोहला-मानपुर में 447 किसानों से 16,545 क्विंटल धान खरीदी गई। किसानों को समर्थन मूल्य का भुगतान और कर्ज वसूली का काम भी शुरू हो गया है। डोंगरगढ़ में मार्केटिंग सोसायटी के अधिकारियों और कर्मचारियों पर चावल की गबन और राशि हजम करने के आरोप सामने आए हैं, जिसमें जांच में 5-6 लाख की गड़बड़ी पकड़ी गई, लेकिन मामले को दबाने का प्रयास हो रहा है। इसके अलावा राजनांदगांव के ग्राम ठाकुरटोला में जुआं खेलने के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 9,370 रुपये एवं 52 ताश पत्ती जब्त की गई, जबकि सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआं प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत विवेचना की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button