Madhya Pradesh

कागपुर में 39.80 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ

Share

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज, शुक्रवार को विदिशा जिले की ग्राम पंचायत कागपुर में 39.80 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इन कार्यों में शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में 34.05 करोड़ की लागत से 135 नवीन सामुदायिक भवनों का निर्माण, विदिशा-अशोकनगर मार्ग का भूमिपूजन और आदर्श ग्राम पंचायत कागपुर में 5.75 करोड़ की लागत से हाट बाजार के विकास कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभ भी प्रदान करेंगे, जिनमें सीसीएल ऋण वितरण, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना, मध्यकालीन पांच वर्षीय योजना अंतर्गत ऋण, मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना, मैत्री योजना, आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, कस्टम हायरिंग, कृषि अधोसंरचना ऋण, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वामित्व योजना और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना के लाभार्थी शामिल हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button