ChhattisgarhPoliticsRegion

मनहरण साहू बने शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव

Share


बलौदा बाजार। शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे पार्टी की प्रदेश स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित वृंदावन हॉल में रविवार को संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश भर से आए वरिष्ठ पदाधिकारियों, जिला प्रमुखों एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। पार्टी के संगठन विस्तार और आगामी राजनीतिक रणनीति पर विस्तृत चर्चा के साथ कई महत्वपूर्ण नियुक्तियों की घोषणा की गई।बैठक की अध्यक्षता शिवसेना छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख डॉ. आनंद सिंह मल्होत्रा ने की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में शिवसेना निरंतर संगठन विस्तार और सेवा कार्यों के माध्यम से आम जनता के बीच अपनी मजबूत पहचान बना रही है।
इस अवसर पर संगठन की ओर से मनहरण साहू को शिवसेना छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव तथा बलौदा बाजार–भाटापारा जिला प्रभारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने की औपचारिक घोषणा की गई।
डॉ. मल्होत्रा ने मनहरण साहू की नियुक्ति की सराहना करते हुए कहा, “मनहरण साहू शिवसेना संस्थापक आदरणीय बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को गांव-गांव, गली-गली तक पहुंचाने में लगातार सक्रिय रहे हैं। उनका कार्य हमेशा 20% राजनीति और 80% समाजसेवा के सिद्धांत पर आधारित रहा है। उनकी लगन, निष्ठा और जनसेवा भावना को देखते हुए उन्हें यह दायित्व सौंपा गया है। हमें पूर्ण विश्वास है कि वे नई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाकर संगठन को नई ऊँचाइयों पर लेकर जाएंगे।”
नई जिम्मेदारी पर मनहरण साहू ने जताया आभार
प्रदेश सचिव बनाए जाने पर मनहरण साहू ने नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा, “यह मेरे लिए सम्मान और जिम्मेदारी दोनो है। शिवसेना ने जिस विश्वास के साथ मुझे यह पद दिया है, मैं उसे जनसेवा और संगठन विस्तार के माध्यम से सार्थक सिद्ध करने का पूरा प्रयास करूंगा। मैं प्रदेश प्रमुख डॉ. आनंद सिंह मल्होत्रा और सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।”
गंगोत्री साहू भी बने जिला प्रभारी, नई टीम का गठन
बैठक में गंगोत्री साहू को शिवसेना बलौदा बाजार जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया। साथ ही संगठन विस्तार के तहत कई नई जिला स्तरीय नियुक्तियाँ भी की गईं, जिनमें प्रमुख रूप से—
संतोष नवरंगे – जिला सचिव
सित कुमार जांगड़े – जिला पदाधिकारी
कोमल साहू – जिला पदाधिकारी
गब्बर सावरा – जिला पदाधिकारी
टीनू साहू – जिला पदाधिकारी
जागेश्वरी साहू – जिला सचिव, महिला सेना
दौलत यादव – जिला पदाधिकारी
सुरेंद्र घृतलहरे – जिला पदाधिकारी
घनाराम साहू – जिला सचिवनई नियुक्तियों की घोषणा होते ही पूरे सभा स्थल में जय शिवसेना के नारों के साथ उत्साह का माहौल बन गया। कार्यकर्ताओं ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत कर विश्वास जताया कि नए नेतृत्व के साथ शिवसेना जिले और प्रदेश में और अधिक सशक्त रूप से स्थापित होगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button