बस्तर में जनसंख्या स्थिरीकरण हेतु पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का शुभारंभ 21 नवम्बर से

जगदलपुर। जिले के सातों विकासखण्ड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 21 नवम्बर से जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन से संबंधित प्रचार-प्रसार और जागरूकता गतिविधियों कार्यान्वित करना है साथ ही लक्षित दंपतियों को परिवार कल्याण संबंधी परामर्श देना है, ताकि जनसंख्या को स्थिर किया जा सके। इस पखवाड़े के आयोजन को दो चरणों में विभाजित किया गया है। प्रथम चरण 21 नवम्बर से 27 नवम्बर तक चलेगा, जिसमें परिवार नियोजन के महत्व पर जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाएगा। यह जागरूकता खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी, सुपरवाइजर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्रामीणजनों तक पहुँचाई जाएगी। इन कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीणों को जनसंख्या स्थिरीकरण से संबंधित जानकारी देते हुए, परिवार नियोजन साधनों से होने वाले लाभों की जानकारी प्रत्यक्ष रूप से प्रदान करने सहित मोबाइल मीडिया और प्रचार वैन के द्वारा दी जाएगी।जनसंख्या स्थिरीकरण के दूसरे चरण का आयोजन 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक होगा। इस दौरान परिवार नियोजन के अंतर्गत आने वाले गर्भ निरोधकों के अस्थायी और स्थायी दोनों साधनों को लाभार्थियों को निशुल्क प्रदान किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की यह पहल इस वर्ष पुरुष नसबंदी पर विशेष जोर देती है, जिसका प्रेरणादायक स्लोगन स्वस्थ और खुशहाल परिवार- पुरुष सहभागिता से ही होगा यह सपना साकार है।







