ChhattisgarhPoliticsRegion

हिड़मा मारे जाने के बाद भाकपा (न्यू डेमोक्रेसी) ने नक्सलियाें की तर्ज पर किया प्रेस नोट जारी

Share


बीजापुर। देश के कुख्यात नक्सली हिड़मा के मुठभेड में मारे जाने के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (न्यू डेमोक्रेसी) ने नक्सलियाें की तर्ज पर प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें न्यू डेमोक्रेसी के सचिव सूर्यम ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, हिडमा और अन्य साथियों को मुठभेड़ में नहीं बल्कि उन्हें यातनाएं देकर हत्या की गई है। हम सरकार से अपील करते हैं कि, इसकी न्यायिक जांच करवाई जावे। प्रेस नोट में कहा गया है कि, हिड़मा को मुठभेड़ में नहीं बल्कि पकड़कर यातनाएं देकर उसकी हत्या की गई है। उसके बाद शव को पूर्वी गोदावरी के जंगलों में फेंक दिया गया। उन्हाेने यह आरोप भी लगाया है कि, नक्सलियों के केंद्रीय समिति के महासचिव टिप्पानी तिरुपति उर्फ देवजी और कुछ अन्य नक्सली नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद अब उन्हें भी यातनाएं दी जा रही है। हम लोकतांत्रिक ताकतों और जनता से अपील करते हैं कि वे मुठभेड़ के नाम पर माओवादी पार्टी के नेताओं की हो रही हत्याओं की निंदा करें।
सूर्यम ने प्रेस नोट में लिखा कि देवजी को भी जान का खतरा है। तत्काल देवजी की गिरफ्तारी शो किया जाए। साथ ही एनकाउंटर के नाम पर हिड़मा और अन्य साथियों की हत्या की सर्वोच्च न्यायलय के न्यायधीशों से जांच कराई जाए। हम केंद्र और राज्य सरकारों से आग्रह करते हैं कि, वे मुठभेड़ के नाम पर हिड़मा और अन्य लोगों की हत्याओं की जांच की जाये। हम मुठभेड़ के नाम पर हिड़मा और पांच अन्य लोगों की हत्या की कड़ी निंदा करते हैं। सचिव सूर्यम का कहना है कि विश्वसनीय जानकारी है कि माओवादी पार्टी की केंद्रीय समिति के सचिव तिप्पानी तिरुपति और कुछ अन्य नेताओं की गिरफ्तार करके यातनाएं दी जा रही है। तिरुपति और कुछ अन्य नेताओं की जान को बहुत खतरा है। इसलिए, हम मांग करते हैं कि केंद्र और आंध्रप्रदेश राज्य सरकारें तिरुपति और अन्य नेताओं की जान को खतरे में डाले बिना उनकी गिरफ्तारी की सार्वजनिक घोषणा करें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button