ChhattisgarhRegion

शास्त्री बाजार मुख्य मार्ग से 20 ठेले हटाए,सड़क पर रखे सामानों को निगम ने किया जप्त

Share


रायपुर। शास्त्री बाजार एवरग्रीन चौक मुख्य मार्ग पर जनहित में जनसुविधा हेतु नागरिकों को मुख्य बाजार क्षेत्र मार्गो में सुगम आवागमन उपलब्ध करवाने नगर निगम ने गुरुवार को अभियान चलाया गया। इस दौरान लगभग 20 अवैध ठेलों के कब्जे को हटाया गया और मार्ग के किनारे पसरा व्यापारियो द्वारा सडक पर कब्जा जमाकर रखे गये टेबल आदि सामानों को जप्त किया गया। साथ ही सड़क सीमा में कब्जा करके दुकानदारों द्वारा निर्मित 4-5 अवैध शेड को हटाने और सड़क पर कब्जा कर रखे गए दुकान दारों के सामानों की जप्ती करने की गई।
इसी प्रकार टीम प्रहरी अभियान अंतर्गत नगर निगम जोन 7 अंतर्गत आमापारा मुख्य मार्ग और समता कॉलोनी मुख्य मार्ग में अभियान चालकर जोन 7 नगर निवेश विभाग और निगम मुख्यालय नगर निवेश उडऩदस्ता की टीम द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर लगभग 25 अवैध ठेलों, लगभग 25 अवैध विज्ञापन बोर्डो को मार्ग से हटाकर मुख्य मार्ग को अवैध कब्जोँ से मुक्त करते हुए और सड़क पर कब्जा जमाकर व्यवसायरत व्यापारियों से 3000 रूपये सड़क बाधा शुल्क जुर्माना की वसूली की गई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button