ChhattisgarhRegion

गंदगी पाये जाने पर 63 स्थानो से 36200 व डस्टबीन नहीं रखने पर 4 दुकानदारो पर लगा 1300 का जुर्माना

Share


रायपुर। नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही के नेतृत्व एवं सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की उपस्थिति में 63 स्थानो पर व्यक्तियो, संस्थाओ से गंदगी पाये जाने पर 36200 रूपये का जुर्माना वसूला गया एवं 4 दुकानदारो जोन 1 के 2 और जोन 6 के 2 दुकानदारो पर दुकान में समझाईश देने के बाद भी कचरा रखने डस्टबीन ना रखे जाने पर 1300 रूपये का जुर्माना किया गया।
जोन 1 ने 2 व्यक्तियो से 1000 रूपये, जोन 2 ने 14 व्यक्तियो से 7300 रूपये, जोन 3 ने 1 व्यक्ति से 500 रूपये, जोन 4 ने 10 व्यक्तियो से 4800 रूपये, जोन 5 ने 6 व्यक्तियो से 13000 रूपये, जोन 6 ने 4 व्यक्तियो से 4400 रूपये जोन 8 ने 9 व्यक्तियो से 2200 रूपये, जोन 9 ने 10 व्यक्तियो से 3000 रूपये व जोन 10 ने 9 व्यक्तियो से 1000 रूपये का जुर्माना गंदगी पाये जाने पर वसूला ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button