सीबीएसई 10वीं-12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट घोषित

रायपुर। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रायोगिक परीक्षाओं की संभावित तिथियों की घोषणा कर दी है। प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे 31 दिसंबर तक प्रैक्टिकल की सभी तैयारियां पूरी कर लें और समय पर परीक्षाएं संपन्न करा लें।
बोर्ड ने अलग-अलग विषयों के प्रैक्टिकल के लिए 20, 30 और 50 अंकों की श्रेणियां तय की हैं। निर्धारित अंतिम तिथि 14 फरवरी तक सभी स्कूलों को प्रोजेक्ट व इंटरनल असेसमेंट भी जमा करने होंगे। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद स्कूलों ने विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल सबमिशन की समय-सीमा देना शुरू कर दिया है।
छत्तीसगढ़ में सीबीएसई की थ्योरी परीक्षाएं 17 फरवरी से आयोजित होंगी। ये तिथियां फिलहाल संभावित हैं और इनमें परिवर्तन संभव है। स्कूल प्रिंसिपलों का कहना है कि शेड्यूल जारी होने के बाद विद्यार्थियों को सैंपल पेपर्स से पढ़ाने की गति बढ़ा दी गई है। शिक्षक कमजोर व मेधावी दोनों वर्ग के छात्रों के लिए अलग-अलग रणनीति पर काम कर रहे हैं। वहीं प्रैक्टिकल डेट घोषित होने के बाद अब एक्सामिनर चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।







