पार्षद मेघानी व उनके चमचों ने किया स्वास्थ्य अधिकारी से बदतमीजी

रायपुर। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिग्रही और निगम का अमला राजेंद्र नगर में कार्रवाई करने के लिए पहुंचा हुआ था। इसी दौरान पार्षद सचिन मेघानी और उनके चमचों ने निगम कर्मचारियों के साथ स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिग्रही से बदसलूकी करने लगे। इस मामले का वायरल वीडियो में पार्षद को बिना उससे पूछे सूचना दिए वार्ड में कार्रवाई पर नाराज़गी जताते देखा व सुना जा सकता है। स्वास्थ्य अधिकारी, पार्षद से यह भी कह रहीं हैं कि तुम तड़ाक से बात न करें।
इसके अलावा पार्षद समर्थक भी टीम के अन्य कर्मियों पर भी अनर्गल आरोप लगाते हुए सुने जा सकते हैं। स्वास्थ्य अधिकारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारी निगम आयुक्त को सूचना दी कि पार्षद कार्रवाई करने से रोक रहे हैं और बदतमीजी कर रहे हैं। इस पर निगम आयुक्त ने अमले को वापस मुख्यालय बुला लिया और पार्षद को बुलाकर दोनों समझाईश दी गई।







