ChhattisgarhLife StyleRegion

ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण कल से

Share


धमतरी। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (बड़ौदा आरसेटी), धमतरी में ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण 21 नवंबर 2025 से प्रारंभ हो रहा है। प्रशिक्षण के दौरान फेशियल थ्रेडिंग, आई बो सेपिंग, मैनीक्योर, पैडीक्योर, डिटेनिंग, थर्मो हब फेशियल, पार्टी मेकअप और ड्रेसिंग, बाडी मसाज और बॉडी पालिशिंग तथा पार्लर से सबंधित जानकारी दी जायेगी। ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट की जानकारी के साथ-साथ उद्यमिता संबंधी जानकारी भी दी जायेगी।
निदेशक, बड़ौदा आरसेटी आशीष लकड़ा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में ग्रामीण बेरोजगार महिलाएं जिनकी उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच है आवेदन कर सकते है। यह प्रशिक्षण पूर्णत: नि:शुल्क एवं आवासीय सुविधा से युक्त है। प्रशिक्षण हेतु 35 सीटे आरक्षित है। आवश्यक दस्तावेज में बीपीएल राशन कार्ड फोटोकापी, शैक्षणिक प्रमाणपत्र फोटोकापी. 4 पासपोर्ट फोटो, और आधार कार्ड एवं मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक पास बुक की फोटोकापी अपने साथ लेकर उपस्थित होने कहा गया है। संपर्क निदेशक, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (बड़ौदा आरसेटी) धमतरी. कलेक्टर परिसर, कम्पोजिट बिल्डिग के पीछे धमतरी। इस संबध में अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर +91-9009308047, +91-8839468509, +91-9755917024 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button