Chhattisgarh
मुंगेली नगर पालिका में विकास कार्य धीमे डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी

मुंगेली। डिप्टी सीएम और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के गृह जिले में नगर विकास के लिए बीते 20 महीनों में कुल 92 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई, जबकि 19 नवंबर को लगभग 30 करोड़ रुपये के नए विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन किया गया। बावजूद इसके, पुराने स्वीकृत परियोजनाओं में से कई अभी तक शुरू नहीं हो पाए हैं। नगर पालिका में जमीन का चयन और परियोजनाओं की ठोस कार्ययोजना न बन पाने के कारण विकास कार्यों में देरी हो रही है। डिप्टी सीएम ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को सार्वजनिक मंच पर नाराजगी जताते हुए कहा कि “किंतु–परंतु छोड़ो, विकास पर ध्यान दो” और उन्होंने सभी से अपेक्षित तालमेल और तेजी के साथ परियोजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिए। कांग्रेस अध्यक्ष और भाजपा उपाध्यक्ष के बीच राजनीतिक खींचतान भी विकास कार्यों में बाधा डाल रही है। अरुण साव ने स्पष्ट किया कि नगर पालिका में क्या चल रहा है, उनकी नजर पर है और सभी को मिलकर मुंगेली को आधुनिक और व्यवस्थित नगर बनाने में योगदान देना होगा।







