Chhattisgarh

रायपुर में पहली रेत घाट की लॉटरी में हड़कंप

Share

रायपुर जिले की पहली रेत घाट ऑनलाइन नीलामी के माध्यम से आवंटित कर दी गई है। इस रेत घाट के लिए 501 आवेदन आए थे, जिनमें से 23 निरस्त कर दिए गए और 478 आवेदन लॉटरी में शामिल किए गए। ऑनलाइन लॉटरी में जनक कुमार यादव का नाम निकला, जिसे रेत सिंडिकेट से जोड़ा जा रहा है। अब जिले के छह अन्य रेत घाटों—टीला-बी, चांपाझर-ए, चांपाइर-बी, हरदीडीह-बी, कुरुद-सी और राटाकाट-बी—के लिए भी नीलामी प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक लोग 26 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं और लॉटरी 27 नवंबर को कलेक्टोरेट परिसर में निकाली जाएगी। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन नीलामी में भी रेत सिंडिकेट के लोग अलग-अलग नामों से लगातार आवेदन जमा कर रहे हैं। टीला रेत घाट को लेकर विवाद भी सामने आया है, क्योंकि पटवारी, तहसीलदार और खनिज निरीक्षक ने पहले सीमांकन प्रतिवेदन में कहा था कि घाट के 500 मीटर की दूरी पर पुल निर्माण हो रहा है, लेकिन आवंटन के समय अधिकारियों ने प्रतिवेदन बदल दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button