पोरवाल किचन को बिना किसी वैध दस्तावेज के व्यवसायिक उपयोग किये जाने पर किया सीलबंद

रायपुर। रायपुर नगर पालिक निगम को प्राप्त जनशिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए रायपुर नगर निगम आयुक्त विश्वदीप द्वारा दिए गए आदेशानुसार नगर निगम जोन 3 जोन कमिश्नर श्रीमती प्रीति सिंह के निर्देश पर कार्यपालन अभियंता सुशील मोडेस्टस, सहायक अभियंता नरेश साहू, उप अभियंता अक्षय भारद्वाज, राजस्व निरीक्षक जीतेन्द्र नियाल की उपस्थिति में जोन 3 अंतर्गत काली माता वार्ड क्रमांक 12 अंतर्गत अनुपम नगर में पोरवाल किचन द्वारा बिना किसी वैध दस्तावेज के व्यवसायिक उपयोग किये जाने से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत सही पाए जाने पर और बिना किसी वैध दस्तावेज के व्यवसायिक उपयोग किया जाना पाए जाने पर नगर निगम जोन 3 जोन कमिश्नर के निर्देश पर स्थल पर तत्काल पोरवाल किचन को नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करते हुए तत्काल सीलबंद कर दिया गया और प्राप्त जनशिकायत का त्वरित निदान किया गया।







