ChhattisgarhRegion

32 जलागारों से 21 नवम्बर की संध्या नहीं आएगा घरों के नलों में पानी

Share


रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के जल कार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता फिल्टरप्लांट श्रीनर सिंह फरेन्द्र ने जानकारी दी है कि 150 एमएलडी प्लांट के रॉ वाटर 1400 एम एम व्यास की एच.एस. राईजिंग पाईप लाईन की भाठागांव मुख्य मार्ग में गणेश ट्रेडर्स के पास लीकेज मरम्मत हेतु 8 घंटे का शटडाउन 21 नवम्बर 2025 शुक्रवार को लिया जाना है। उक्त रिपेयरिंग कार्य करने के कारण 150 एम.एल.डी. प्लांट से भरने वाली टंकियों भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डी.डी. नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सडडू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा एवं नया 80 एम.एल.डी. प्लांट से भरने वाली टंकियों बैरन बाजार नया, देवेन्द्र नगर नया, संजय नगर एवं मोतीबाग टंकी से 21 नवम्बर को सुबह जलप्रदाय होने के पश्चात् शाम को जलप्रदाय नही होगा। 22 नवम्बर को जलप्रदाय नियमित रूप से होगा। उपरोक्त के अलावा रायपुर शहर में स्थित अन्य जलागारों एवं पावर पंपों से जलप्रदाय यथावत रहेगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button