आंध्रप्रदेश में पुलिस ने बस्तर में सक्रिय 50 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

सुकमा। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में पुलिस ने 50 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 3 स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर, 5 डिवीजनल कमेटी मेंबर, 19 एरिया कमेटी मेंबर और 23 पार्टी मेंबर शामिल हैं। इन नक्सलियों के पास से पुलिस ने 12 लाख 72 हजार रुपए कैश बरामद किया है । बताया जा रहा है कि ये सभी नक्सली बस्तर में सक्रिय थे, इनके पास से हथियार समेत अन्य सामान भी बरामद हुआ है।
एक दिन पहले नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर माड़वी हिड़मा के एनकाउंटर के बाद आंध्र प्रदेश पुलिस ने कृष्णा, एलुरु, एनटीआर जिला, काकीनाड़ा समेत अन्य जगहों से इन्हें गिरफ्तार किया है। इनमें 28 नक्सली बीजापुर के रहने वाले हैं, जबकि 21 सुकमा और 1 नक्सली नारायणपुर का रहने वाला है। इनमें सर््ंष्टरू (स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर) उद्दे रघु, साढ़े लच्छू और पोडिय़म रेंगू शामिल हैं। इन पर लाखों रुपए का इनाम घोषित है । इनके पास से पुलिस ने मेमोरी कार्ड और 4 फोन भी जब्त किए हैं। पुलिस अफसरों की मानें तो इसमें नक्सल संगठन से जुड़े कई अहम सुराग हो सकते हैं। फिलहाल नक्सलियों के खिलाफ आंध्र प्रदेश में लगातार कार्रवाई जारी है। एक दिन पहले हिड़मा समेत कुल 6 नक्सलियों को मारा गया था, जबकि आज के एनकाउंटर में 7 नक्सलियों को ढेर किया गया है।







